सना मरीन दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बन गई हैं।

सना मरीन का जन्म 16 नवंबर 1985 को फिनलैंड में हुआ था।

फिनलैंड की सोशल डेमोक्रेट पार्टी ने प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व परिवहन मंत्री सना मरीन  को चुना है। बता दें कि उनकी उम्र मात्र 34 वर्ष है।

इससे पहले सना मरीन परिवहन और संचार मंत्री थीं।

मार्कस रायकोनें  फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन के पति के रूप में जाना जाता है।

27 साल की उम्र में ही मरीन ने राजनीति में कदम रख दिया था

प्रधानमंत्री मारिन ने 15 साल की उम्र में नौकरी की

कॉलेज में दाखिले के लिए लोन नहीं लिया, क्योंकि चुकाने का भरोसा नहीं था

आपके मनपसंद सेलेब्स की कहानी जाने के लिए यहाँ क्लिक करें