अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को दिल्‍ली, भारत में हुआ था।

उनका निक नेम अजय, राजू और जे है।

5/6 शीतल अपार्टमेंट ग्राउंड फ्लोर जुहू और 45/D मालगाड़ी रोड मुंबई में अजय देवगन का घर है।

उनके पिता का नाम वीरू देवगन है और  वीरू देवगन बॉलीवुड में स्टंट निदेशक है। 

अजय देवगन हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता, निर्देशक और निर्माता हैं।

अजय देवगन की शादी मशहूर अभिनेत्री काजोल से हुई है।

अजय और काजोल की जोड़ी पहली बार 1995 में आई फिल्म ‘हलचल’ में नजर आई थी।

अजय ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरूआत 1991 में आई फिल्‍म 'फूल और कांटे' से की थी।

उन्होंने संग्राम  विजयपथ , दिलवाले , सुहाग , नाज़ायज़ , दिलजले  और इश्क  जैसी सफल फ़िल्मों में अभिनय किया।