समीर वानखेड़े का जीवन परिचय

Sameer Wankhede Biography In Hindi : दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले है ऐसे जाबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर के बारे में जिसने देश के बड़े से बड़े सेलिब्रिटीज को ड्रग के केस में घुटनों के बल पर लाकर खड़ा कर दिया है।

उस व्यक्ति का नाम है देश में ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede)। समीर वानखेड़े का नाम देश के उन सख्त अधिकारियों में शामिल है, जो बिना किसी दबाव में आकर अपना फ़र्ज़ निभाते  है।

Sameer Wankhede Biography in Hindi
Image: Sameer Wankhede Biography in Hindi

समीर वानखेड़े ने दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती, अनुराग कश्यप, विवेक ओबेरॉय और राम गोपाल वर्मा जैसे बड़ी बड़ी हस्तियों की सम्पत्ति और ड्रग के मामले में कड़ी पूछताछ की है।

इस आर्टिकल में हम आपको समीर वानखेड़े का जीवन परिचय (Sameer Wankhede Biography In Hindi),उनकी उम्र, धर्म , परिवार, शिक्षा, करियर और उनकी शादी के बारे में संक्षिप्त में माहिति प्रदान करेंगे। तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है

समीर वानखेड़े का जीवन परिचय | Sameer Wankhede Biography In Hindi

समीर वानखेड़े की जीवनी एक नजर में

वास्तविक नामसमीर ज्ञानदेव वानखेड़े (Sameer Wankhede)
निक नामसिंघम
पेशानारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जोनल डायरेक्टर
जन्म की तारीख14 दिसंबर 1979
जन्मस्थलमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
धर्महिंदू
जातिदलित (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जाति)
राशिधनु राशि
शिक्षाइतिहास में कला स्नातक (बीए इतिहास)
पिता का नामज्ञानदेव कचुरजी वानखेड़े
माता का नामजाहेदा वानखेड़े
बहन का नामयासमीन वानखेड़े (Criminal Lawyer)
पत्नी का नामप्रथम पत्नी: डॉ. शबाना कुरैशी (2006 – 2016 में तलाक)
दूसरी पत्नी : क्रांति रेडकर वानखेड़े (2017)
संतानबेटा: अथिर वानखेड़े (उनकी पहली पत्नी से)
बेटी: ज़ायदा और ज़िया (उनकी दूसरी पत्नी से)
वेतनफिक्स ₹80k + TA/DA

समीर वानखेड़े कौन है?

समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) एक आईआरएस (IRS) अधिकारी है, जो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में काम करते है। समीर वानखेड़े नियमों को लेकर काफी सख्त अफसर है। समीर पक्षपात किए बिना काम करने के लिए जाने जाते हैं। वे एक बहुत ही ईमानदार, मेहनती और दृढ़निश्चयी अधिकारी हैं।

उन्होंने बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या और ड्रग एंगल के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था।

उसके बाद साल उन्होंने अक्टूबर 2021 में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने मुंबई में एक क्रूज पार्टी पर छापा मारने के बाद गिरफ्तार करके काफी सनसनी मचा दी थी। समीर वानखेड़े ने मुंबई से गोवा के रास्ते में एक क्रूज जहाज पर एक हाई-प्रोफाइल ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ किया।

समीर वानखेड़े का जन्म

समीर वानखेड़े का जन्म 14 दिसंबर 1979 को मुंबई ,महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। उनका निक नेम सिंघम है। उनकी राशि धनु है। उनकी राष्ट्रीयता भारतीय है और धर्म  हिन्दू है।

समीर वानखेड़े का परिवार

समीर वानखेड़े का जन्म एक मराठी परिवार में हुआ है। उनके पिता का नाम ज्ञानदेव कचुरजी वानखेड़े है। वह एक पूर्व पुलिस अधिकारी थे, जो महाराष्ट्र पुलिस विभाग में काम करते थे और अब अपने पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। समीर वानखेड़े की मां स्वर्गीय जाहेदा वानखेड़े मुस्लिम थीं, जो अब इस दुनिया में नहीं है

भाई-बहनों में उसकी एक बहन है, जिसका नाम यासमीन वानखेड़े है और वह एक आपराधिक वकील (Criminal Lawyer) है।

समीर वानखेड़े की शिक्षा

समीर वानखेड़े बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से ही प्राप्त की है। उसके बाद उन्होंने इतिहास में बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) की डिग्री हांसिल की। स्नातक की उपाधि हांसिल करने के बाद समीर वानखेड़े ने सिविल परीक्षा (UPSC) पास करने का फैसला किया।

आखिर में उनकी मेहनत रंग लाई। साल 2008 में उन्होंने सिविल सर्विस की एग्जाम पास की और वो IRS ( Indian Revenue Service) अधिकारी बन गए।

समीर वानखेड़े का करियर

IRS अधिकारी बनने के बाद उनकी पहली नियुक्ति डिप्टी कस्टम कमिश्नर के तौर पर मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई। वहां उन्होंने कर चोरी के लिए 200 मशहूर हस्तियों सहित 2000 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। उनके बेहतरीन प्रर्दशन को देखते हुए उन्हें पहले आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भी भेजा गया।

उन्हें  मादक द्रव्य (Drugs )का बड़ा ज्ञान है, इसलिए उन्हें  साल 2019 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विभाग में मुंबई जोनल डायरेक्टर के रूप में, एक वरिष्ठ अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।

समीर वानखेड़े के अवार्ड

समीर वानखेड़े को साल अगस्त 2019 में महाराष्ट्र सम्मान महानिदेशालय डिस्क लोक सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए जमादार बापू लक्ष्मण लमखेड़े पुरस्कार से नवाजा गया है

समीर वानखेड़े की नेट वर्थ

समीर को अपने करियर से अच्छी खासी रकम मिल रही है। एक जोनल डायरेक्टर के रूप में  उनका वेतन लगभग 50k-60k है उनकी नेट वर्थ लगभग 5 से 6 करोड़ मानी जाती है। उन्हें सरकार से कई भत्ते और अन्य सुविधाएं भी मिलती है।

समीर वानखेड़े की शादी

समीर वानखेड़े ने अपने जीवन में दो शादियां की हैं। समीर वानखेड़े की पहली पत्नी का नाम डॉ. शबाना कुरैशी था, जिनसे उन्होंने 12 नवंबर 2006 को शादी की और बाद में साल 2016 में किसी कारण से उनका तलाक हो गया। समीर का पहली पत्नी शबाना कुरैशी से अथिर वानखेड़े नाम का एक बेटा भी है।

साल 2017 में समीर ने क्रांति रेडकर से शादी की है। क्रांति रेडकर एक बहुत ही मशहूर मराठी अभिनेत्री है, जो मराठी सिनेमा में आज भी काफी ज्यादा सक्रिय हैं। क्रांति रेडकर ने बॉलीवुड में अजय देवगन के साथ फिल्म ‘ गंगाजल’ में काम किया है।

Sameer Wankhede Wife
Sameer Wankhede Wife

इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। बता दें कि उन्होंने अंग्रेजी फिल्म में भी काम किया है और निर्देशन के रूप में भी काम कर चुकी है। क्रांति रेडकर ने साल 2020 में दो जुड़वा बेटियों को जन्म दिया है। उनका नाम ज़ायदा और ज़िया है।

समीर वानखेड़े के विवाद

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद समीर को जनता द्वारा काफी विवादित प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा कि एनसीबी सिर्फ बॉलीवुड उद्योग और मशहूर हस्तियों को निशाना बना रहा है।

शाहरुख खान की बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई आरोप लगाए जिसमें उनके धर्म पर लगाए गए आरोप मुख्य हैं। उन्होंने कहा की समीर ने नौकरी गलत तरीके से हासिल की है।

उन्होंने कहा की समीर ने मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की और वो एक मुस्लिम है साथ ही उन्होंने दलित सीट से नौकरी हैंडल की है। उनकी पहली शादी हुमा कुरैशी नाम की लड़की से मुस्लिम धर्म के अनुसार निकाह पढ़वाया गया।

समीर वानखेड़े के जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें

  • साल 2010 में  महाराष्ट्र सेवा कर विभाग में उनको नियुक्त किया गया। तैनाती के बाद उन्होंने बॉलीवुड की 200 मशहूर हस्तियों के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई की।
  • साल 2011 में इंडियन क्रिकेट टीम जब सोने का विश्व कप जीतकर आई थी, तब मुंबई हवाई अड्डे पर विश्वकप की ट्रॉफी को ड्यूटी चार्ज का भुगतान करने के बाद ही जाने दिया था।
  • बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह को साल 2013 में समीर वानखेड़े ने मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था।
  • नवंबर 2020 में, कॉमेडियन भारती सिंह  और उनके पति द्वारा ड्रग्स का इस्तेमाल करने के आरोप में NCB ने गिरफ्तार किया था। उनके घर की तलाशी लेने पर टीम को 86 ग्राम भांग मिली और दंपति ने नशीली दवाओं के सेवन की बात का भी स्वीकार किया।
  • साल 2021 में उन्होंने  शाहरुख़ खाने के बेटे आर्यन खान सहित 3 लोगों को ड्रग्स का इस्तेमाल करने के मामले में गिरफ्तार किया। समीर वानखेड़े नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर थे।
  • समीर मुश्किल से रात में 2 घंटे की नींद लेते है।
  • समीर पर नवंबर 2020 में करीब 50 लोगों की भीड़ ने हमला किया था।
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर बनने के बाद समीर और उनकी टीम ने लगभग 17000 करोड़ की कीमत का  ड्रग्स जप्त किया है

Social Media

समीर वानखेड़े सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है और अपने पोस्ट के माध्यम से अपने फैन के साथ जुड़े रहते है

Instagram : swankhede.irs

FAQ

समीर वानखेड़े का धर्म क्या है?

समीर वानखेड़े के धर्म को लेकर काफी सवाल उठ रहे है समीर वानखेड़े के पिता हिन्दू थे और उनकी माता मुस्लिम थी मीडिया द्वारा समीर को कभी हिन्दू बताया जा रहा है और कभी मुस्लिम

समीर वानखेड़े की मां कौन थी?

समीर वानखेड़े की मां स्वर्गीय जाहेदा वानखेड़े मुस्लिम थीं

समीर वानखेड़े की पत्नी का नाम क्या है?

समीर वानखेड़े की पत्नी का नाम क्रांति रेडकर है, जो एक अभिनेत्री है

समीर वानखेड़े के कितने बच्चे हैं?

समीर वानखेड़े की दो जुड़वा बेटियां है। उनका नाम ज़ायदा और ज़िया है।

समीर वानखेड़े की शिक्षा क्या है?

समीर वानखेड़े ने इतिहास में बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीए) की डिग्री हांसिल की। स्नातक की उपाधि हांसिल करने के बाद समीर वानखेड़े ने सिविल परीक्षा (UPSC) पास की और वो IRS ( Indian Revenue Service) अधिकारी बन गए।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने पूरी कोशिश की है की आपको समीर वानखेड़े का जीवन परिचय (Sameer Wankhede  Biography in Hindi)के बारे में पूरी माहिति प्रदान हो। फिर भी अगर इसके साथ जुडी कोई भी माहिती आपके पास हो तो आप उसे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये। हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे। आर्टिकल पसंद आये तो लाइक और शेयर जरुर करें।

यह भी पढ़ें:

आर्यन खान का जीवन परिचय

न्यासा देवगन का जीवन परिचय

3 thoughts on “समीर वानखेड़े का जीवन परिचय”

  1. Sameer wankhede ek cheater hai. Dharm badloo hai. Naukri lr liye caste certificate ki forgery ki. Paise Wale drugs karte hai yeh dekh kar paisewalo ko loota , 30 lakh ki gaadi ki aukat nahin hai Sameer ki. Videshi yatra poore pariwar ke saath Manama five star hotel mein rehna, sab naukri ke paiso se nahin ho pata toh rishvat aur blackmail karna shuru kar diya

    Aisa haramkhor officer ko sazaa toh milni hi chahiye

    Reply
    • Sameer sir best officer we support Sameer sir. Boycott bollywood.boycott gyaneshwar. . Sameer sir really singam. Honest officer

      Reply

Leave a Comment

समीर वानखेड़े का जीवन परिचय राशिद खान का जीवन परिचय इतना आलिशान है कियारा आडवाणी का ससुराल, देखें तस्वीरें जानिए आर्यन खान से जुड़ी कुछ रोचक बातें फिल्म दृश्यम 2 से जुडी कुछ रोचक बातें