इमरान हाशमी का जीवन परिचय

Emraan Hashmi Biography In Hindi :

Emraan Hashmi Biography in Hindi
Image: Emraan Hashmi Biography in Hindi

इमरान हाशमी का जीवन परिचय | Emraan Hashmi Biography In Hindi

इमरान हाशमी की जीवनी एक नजर में ( Emraan Hashmi ki Jivani)

वास्तविक नाम
निक नाम
पेशा
जन्म
जन्म स्थल
राशि
धर्म
जाति
नागरिकता
होम टाउन
माता का नाम
पिता का नाम
भाई का नाम
शिक्षा
डेब्यू फिल्म
अवार्ड
नेटवर्थ
शादी
पत्नी का नाम
बेटे का नाम
Emraan Hashmi Biography In Hindi

इमरान हाशमी का जन्म

इमरान हाशमी का जन्म 24 मार्च, 1979 को पुलगांव, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। उनका निक नेम एमी, सीरियल किसर है। उनकी राशि मेष है। उनकी राष्ट्रीयता भारतीय है और धर्म इस्लाम है। उनका गृहनगर मुंबई, महाराष्ट्र, भारत है।

इमरान हाशमी का परिवार

इमरान हाशमी के पिता का नाम अनवर हाशमी है, जो एक बिजनसमैन और कलाकार भी हैं। उनकि माता का नाम माहेरा हाशमी है। माहेरा भी अभिनेत्री रह चुकी है। साल 2016 में कैंसर की वजह से उनका निधन हो चुका है। माहिरा हाशमी डायरेक्टर महेश भट्ट की बहन है। इमरान हाशमी के एक भाई भी हैं, जिनका नाम केलवीन हाशमी है।

 पूजा भट्ट , मोहित सूरी इनके भाई बहन है | 

इमरान के पिता जो है वो actress मेहरबानो और उनके पहले पति के बेटे है | मेहरबानो जो स्टेज नाम पूर्णिमा के नाम से जानी जाती है इन्होने बाद में डायरेक्टर भगवान् दास वर्मा से शादी की वो शेरीन मोहम्मद अली की बहन है जो प्रोडूसर और डायरेक्टर महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की माँ थी |

इमरान हाशमी की पढ़ाई

इमरान ने अपने स्कूल कि पढ़ाई मुंबई के जमनाबाई नर्सी स्कूल से किया है और उनके कॉलेज कि पढ़ाई मुंबई के ही सिडेन्हम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ऐंड साइंस से पूरा हुआ है।

इमरान हाशमी का करियर

अपनी शुरुआत से पहले उन्होंने बिपाशा बसु और डिनो मोरिया अभिनीत फिल्म ‘राज’ (2002) में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया।
उन्हें अमीषा पटेल के साथ फिल्म ‘ये जिंदगी का सफर’ (2001) से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करनी थी, लेकिन बाद में उन्हें अस्वीकार कर दिया गया; क्योंकि फिल्म के निर्माताओं को लगा कि वह इस भूमिका के लिए फिट नहीं हैं।

फिल्म शंघाई में निभाया गया उनका किरदार उनके द्वारा फिल्मों में निभाए गए उनके बाकि सभी किरदारों से अलग था। 

इमरान के इस फिल्मी सफर के दौरान कभी भी उनका नाम किसी भी अभिनेत्री के साथ नहीं जोड़ा गया, वह हमेशा इन सब विवादों से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं। 

 वर्ष 2005 में फिल्म “मर्डर” में उनके विलन किरदार के लिए उन्हें “स्क्रीन पुरस्कार” से नवाजा गया।
• वर्ष 2007 की फिल्म “गैंगस्टर” में उनकी नकारात्मक भूमिका के लिए उन्हें “फिल्मफेयर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
• वर्ष 2011 में उन्हें फिल्म “वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई” में सहायक भूमिका के लिए “सर्वश्रेष्ठ पुरुष अभिनेता पुरस्कार” से सुशोभित किया गया।
• वर्ष 2012 की फिल्म “मर्डर 2” में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए इमरान हाश्मी को “अप्सरा फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।
• वर्ष 2012 में ही उन्हें फिल्म “द डर्टी पिक्चर” में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए “आईफा पुरस्कार”
• इमरान हाश्मी को वर्ष 2013 में फिल्म “जन्नत 2” में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- थ्रिलर/एक्शन के लिए “स्टारडस्ट पुरस्कार” से नवाजा गया।
• वर्ष 2013 की हिंदी फिल्म “शंघाई” में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए उन्हें “स्क्रीन पुरस्कार” से सुशोभित किया गया।

साल 2006 में अपनी प्रेमिका परवीन सहानी के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे और 2010 उनका एक बेटा भी है अयान हाशमी। इमरान के जीवन में सबसे कठीन दौर उस वक्त आया जब उन्हे पता चला कि उनके 4 साल के बेटे को कैंसर है, जिसके बाद उनकि एक किताब भी छपी थी जिसका नाम है दी किस औफ लाइफ, इस किताब में उनका उनके बेटे के इलाज़ के दौरान का पूरा सफर बयां किया गया है।

इस्लामिक रीति रिवाजों से शादी की जिनके साथ उनका 6 साल से अधिक का रिलेशनशिप था

इमरान हाशमी के विवाद

इमरान उन अभिनेताओं में आते हैं जिनका नाम विवादों में नहीं आता है। उन्हें अपने परिवार और खास कर के अपने बेटे के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है।

  • हाशमी के साथ एक कमाल का वाकया तब हुआ जब लड़की कुछ पुलिसवालों और सामान के साथ उनके घर के बाहर शोर मचाते हुए उनकी बीवी होने का दावा करने लगी लेकिन बाद जाँच से पता चला कि लड़की की मानसिक हालत ठीक नहीं है |रश्मि नाम की इस लड़की ने इमरान पर उसके साथ 2 महीने तक शारीरिक सम्बन्ध बनाकर रखने का दावा किया और खुद को उनकी पत्नी तक बताया और कहा कि वो बिना बताये उन्हें छोड़कर चले गये |

इमरान हाशमी के जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें

  • बचपन से हीं इमरान हाशमी को फिल्में देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं है।
  • बॉलीवुड में आने के बाद उन्होंने अपना स्क्रीन नाम बदलकर फरहान हाशमी कर लिया, लेकिन फिल्म मर्डर की रिलीज के बाद उन्होंने इसे फिर से इमरान हाशमी में बदल दिया।
  • इमरान को पार्टी करना और लोगों से ज्यादा घुलना मिलना पसंद नहीं है। उन्हें अपनी निजी लाइफ सोशल मीडिया पर शेयर करना पसंद नहीं।
  • संजय दत्त, दिलिप कुमार, श्री देवी और कटरीना कैफ उनके पसंदीदा कलाकार है।
  • गैजेट्स, कार और बाइक्स खरीदना काफी पसंद है।
  • साल 2006 की फिल्म आवारापन में कोई चुंबन दृश्य नहीं था।
  • इमरान हाशमी को देलहीटेस मैगज़ीन कवर पर चित्रित किया गया है।

इमरान हाशमी का होम एड्रेस

  • डुप्लेक्स अपार्टमेंट, बांद्रा, मुंबई, महाराष्ट्र, भारत

FAQ

इमरान हाशमी और आलिया भट्ट के बीच क्या संबंध है?

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने पूरी कोशिश की है की आपको इमरान हाशमी का जीवन परिचय ( Emraan Hashmi Biography In Hindi) के बारे में पूरी माहिति प्रदान हो।

फिर भी अगर इसके साथ जुडी कोई भी माहिती आपके पास हो तो आप उसे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें:

शाहिद कपूर का जीवन परिचय

राजकुमार राव का जीवन परिचय

सिद्धार्थ मल्होत्रा का जीवन परिचय

रणवीर सिंह का जीवन परिचय

Leave a Comment

इतना आलिशान है कियारा आडवाणी का ससुराल, देखें तस्वीरें जानिए आर्यन खान से जुड़ी कुछ रोचक बातें फिल्म दृश्यम 2 से जुडी कुछ रोचक बातें Amitabh Bachchan Biography कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का हुआ निधन, जाने उनकी कुछ खास बातें