अपर्णा टंडले (कामवाली बाई, शीला दीदी) का जीवन परिचय

Aparna Tandale Biography in Hindi : आप सबने सोशल मीडिया पर हरे रंग की साड़ी पहने और हाथ में झाड़ू लिए कामवाली बाई शिला दीदी को जरूर देखा होगा।

आज कल सोशल मीडिया पर वो लड़की बहुत ही तेजी से वाइरल हो रही है और सब लोग उनके बारे में जानना चाहते है। उस लड़की का नाम है अपर्णा टंडले (Aparna Tandale), जो सोशल मीडिया पर शिला दीदी की नाम से मशहूर है।

Aparna Tandale Biography in Hindi
Image: Aparna Tandale Biography in Hindi

शीला दीदी यानि कि कामवाली बाई का असली नाम अपर्णा टंडले है। अपर्णा टंडले एक भारतीय यूट्यूब स्टार, एक एक्टर, मॉडल और साथ साथ डान्सर भी है। वह मुख्य रूप से नवाज़ (2021) और कामवाली बाई (2022) की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं।

आज हम इस आर्टिकल में आपको शीला दीदी यानी की अपर्णा टंडले (Aparna Tandale Biography in Hindi) का जन्म, शिक्षा, परिवार, उनका करियर, उनके अफेयर्स और नेटवर्थ के बारे में सभी प्रकार की जानकारी देंगे तो हमारा आपसे निवेदन है कि आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

अपर्णा टंडले (कामवाली बाई, शीला दीदी) का जीवन परिचय | Aparna Tandale Biography in Hindi

अपर्णा टंडले की जीवनी एक नजर में (Aparna Tandale Jivani)

वास्तविक नामअपर्णा टंडले (Aparna Tandale)
निक नेमकामवाली बाई, शीला दीदी
प्रोफ्रेशनसोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, यूटूबर, एक्टर
जन्म21 दिसम्बर 2000
जन्मस्थानपुणे, महाराष्ट्र, भारत
राशि कर्क 
धर्महिन्दू
जातिमराठी
नागरिकताभारतीय
ऊंचाई5’ 6” (5 फिट 6 इंच )
बहन का नामअनीता टंडले और अंजलि टंडले
शिक्षा ग्रेजुएट ( 1st Year )
अवार्ड2022 के मार्च महीने में सिल्वर बटन (YouTube)
नेटवर्थ60 लाख रुपये
Aparna Tandale Biography in Hindi

अपर्णा टंडले का जन्म (Aparna Tandale Birth Date)

अपर्णा टंडले (Aparna Tandale) का जन्म  21 दिसम्बर 2000 को पुणे, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। उनका निक नेम अपर्णा है। उनकी राशि कर्क है। उनकी राष्ट्रीयता भारतीय है और धर्म हिन्दू है।

अपर्णा टंडले का परिवार (Aparna Tandale Family)

अपर्णा टंडले का जन्म एक मराठी मिडल क्लास परिवार में हुआ है। अपर्णा के माता पिता के बारे में हमारे पास कोई इनफार्मेशन मौजूद नहीं है। उनकी दो बहनें है जिनका नाम अनीता टंडले और अंजलि टंडले है।

अपर्णा टंडले की पढ़ाई

अपर्णा टंडले ने अपनी प्राथमिक और उच्च शिक्षा अपने गृहनगर पुणे, महाराष्ट्र में की और हाल ही में वह स्नातक की छात्रा हैं।

अपर्णा पढाई में एक सामान्य स्टूडेंट थी लेकिन वह स्कूल की अतिरिक्त गतिविधियों में बहुत सक्रिय है। वह और अन्य प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेती है।

अपर्णा टंडले का करियर (Aparna Tandale Career)

अपर्णा टंडले को बचपन से ही एक्टिंग करने का शौक था। अपने स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ वो स्टेज प्रदर्शन किया करती थी। अपनी एक्टिंग को आगे बढ़ने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया।

साल 2017 से म्यूजिकली पर अपर्णा ने बहुत सारी वीडियोज बनाए और साल 2017 में ही अपर्णा ने इंस्टाग्राम भी ज्वाइन किया। फेमस वीडियो अप्प टिकटोक पर वीडियो बनाना शुरू किया लेकिन उन्हें वहां ज्यादा सफलता नही मिल पाई।

फिर भी उन्होंने मेहनत करना नहीं छोड़ा लेकिन टिक टॉक बंद होने के बाद उन्होंने साल 2021 से यूट्यूब पर शॉर्ट विडिओ बनाना शुरू किया। यूट्यूब जॉइन करने के लगभग 1 साल बाद यानि की साल 2022 में अपर्णा के वीडियो वायरल होने लगे और उनके फैंस फालोइंग बहुत तेजी से बढ़ने लगी।

लोगों ने उन्हें कामवाली बाई के रूप में ज्यादा पसंद किया। अपर्णा टंडले के पास 2 यूट्यूब चैनल है। पहला चैनल का नाम Shorts Break है, जिस पर वो शॉर्ट विडिओ अपलोड करती है और दूसरा चैनल Take A Break के नाम से है और ये इस चैनल पर व्लॉग ( Vlog ) बनाती है। इसके साथ साथ इंस्टाग्राम पर भी दो पेज है उनके दो पेज है, जहां भी वो एक्टिव रहती है। 

यह भी पढ़ें: गोल्डन यूनीक ब्वॉय (गिरजेश गौड़) का जीवन परिचय

यह भी पढ़ें: नोमेडिक इंडियन का जीवन परिचय

यह भी पढ़ें: जादूगर सुहानी शाह का जीवन परिचय

इसके साथ साथ उन्होंने Trakin ke funde और एक मराठी फिल्म में भी काम किया है। अपर्णा टंडले सोनी पर प्रसारित धारावाहिक ‘क्राइम पेट्रोल’ में भी काम कर चुकी है। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर आज उनके वीडियो और शॉर्ट्स काफी तेजी से वायरल होते है। लेकिन अपर्णा का सपना भारत की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री बनना है।

मॉडलिंग करियर

अपर्णा ने 16 साल की उम्र से ही उन्होंने मॉडलिंग भी करना शुरू कर दिया था लेकिन उन्होंने अपना पहला रैंप वाक अप्रैल 2018 में किया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई ब्रांड के लिए उन्होंने मॉडलिंग और फोटोशूट किए।

अपर्णा टंडले के अवार्ड्स (Aparna Tandale Award)

  • मॉडलिंग क्षेत्र में उन्होंने साल 2018 में 18 साल की उम्र में मिर्ची क्वीन का टाइटल भी जीता था। 
  • Shorts Break चैनल को यूट्यूब पर काफी अच्छा प्रर्दशन करने के लिए अपर्णा और उनकी टीम को यूट्यूब की तरफ से साल 2022 के मार्च महीने में सिल्वर बटन का अवार्ड मिला।

अपर्णा टंडले की नेट वर्थ (Aparna Tandale Net worth)

अपर्णा टंडले एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं। साथ साथ वो मॉडल और अभिनेत्री भी है। सोशल मीडिया हैंडल पर वो वीडियो अपलोड करके महीने का 1 से 2 लाख रुपये की कमाई करती है साथ साथ वेबसेरीज़ कॉन्ट्रैक्ट, मॉडलिंग और ब्रांड प्रमोशन भी उनकी आय का एक हिस्सा है।

अगर हम अपर्णा टंडले की नेट वर्थ की बात करें तो एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी नेटवर्थ लगभग 60 लाख रुपये है।

अपर्णा टंडले के अफेयर्स और शादी (Aparna Tandale Affairs)

फिलहाल अपना अपर्णा टंडले एक स्टूडेंट है और साथ साथ सोशल मीडिया पर वीडियो भी बनती है। अर्पणा अपनी निजी लाइफ सोशल मीडिया पर ज्यादा शेयर नहीं करती। अर्पणा भी किसी भी प्रकार से किसी से भी रिलेशनशिप में नहीं बंधी है।

अपर्णा टंडले के विवाद

अपर्णा विवादों से दूर रहना पसंद करती है और फिलहाल अपना सारा ध्यान अपने करियर पर केंद्रित कर रही है।

अपर्णा टंडले के जीवन से जुडी कुछ रोचक बातें

  • अपर्णा टंडले की हॉबी एक्टिंग, डांसिंग, मॉडलिंग और कॉमेडी है। इसके अलावा उन्हें फोटोग्राफी करना भी पसंद है।
  • सयाली सोनुले, प्रशांत, स्वमोद स्वातिप्रमोद, आदित्य मंगते, सोनल सिंह, साहिल परब, और प्रतीक गोर्नले टेलीविजन श्रृंखला कामवाली बाई के कलाकारों में शामिल हैं।
  • योगा और वर्कआउट उनकी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है।
  • हेल्दी स्किन बॉडी के लिए वह खूब पानी पीती थीं। वह जंक और शराब से बचती है।
  • अपर्णा को घूमना शॉपिंग करना ओर नेचुरल का आनंद लेना बहुत ही अच्छा लगता है, वो समुंद्र तट या शिमला गोवा जाना पसंद करती हैं।
  • अपर्णा ने दिए एक इंटरव्यू में बताया की उन्हें लोगों को हंसाना पसंद करती हैं ओर यह काम वो बचपन से करती आ रही हैं।
  • इनको साड़ी पहनना ओर मराठी बोलना ज्यादा पसंद हैं।
  • हॉर्स राइडिंग, किक बॉक्सिंग, स्विमिंग, वेट ट्रेनिंग, योगा, शूटिंग (हैंडगन), स्टेज कॉम्बैट उनके पसंदीदा स्पोर्ट्स है।
  • पियानो, गिटार बजाना उन्हें बेहद पसंद है।
  • डांस में उन्हें बैले और क्लासिक डांस पसंद है।

Aparna Tandale Social Media Accounts

InstagramClick Here
You Tube shortsClick Here
You TubeClick Here

FAQ

कामवाली बाई का असली नाम क्या है?

कामवाली बाई का असली नाम अपर्णा टंडले है।

कामवाली बाई की उम्र क्या है?

कामवाली बाई की उम्र साल 2022 के अनुसार 22 साल की है।

कामवाली बाई की नेटवर्थ क्या है?

एक रिपोर्ट के अनुसार कामवाली बाई की नेटवर्थ 60 लाख रुपये है।

अपर्णा टंडले का होम एड्रेस

अपर्णा टंडले के होम एड्रेस के बारे में हमारे पास कोई इनफार्मेशन नहीं है लेकिन वर्तमान समय में वो मुंबई में रहती है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने पूरी कोशिश की है की आपको अपर्णा टंडले (कामवाली बाई, शीला दीदी) का जीवन परिचय ( Aparna Tandale Biography in Hindi) के बारे में पूरी माहिति प्रदान हो। फिर भी अगर इसके साथ जुडी कोई भी माहिती आपके पास हो तो आप उसे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें:

अर्शिफा खान का जीवन परिचय

किली पॉल का जीवन परिचय

समीर वानखेड़े का जीवन परिचय

आदिल खान दुर्रानी का जीवन परिचय

Leave a Comment

बेहद खूबसूरत है जवान के डायरेक्टर एटली कुमार की पत्नी कल्पना चावला की कहानी आर्यन खान का जीवन परिचय उत्कर्ष शर्मा की कुछ खास बातें। राखी सावंत के पति आदिल खान की अनसुनी बातें