Ameesha Patel Biography In Hindi :
अमीषा पटेल का जीवन परिचय | Ameesha Patel Biography In Hindi
Page Contents
अमीषा पटेल का जन्म
अमीषा पटेल का जन्म 9 जून 1975 को मुंबई ,महाराष्ट्र, भारत में हुआ था। उनकी राशि मिथुन है। उनकी राष्ट्रीयता भारतीय है और धर्म हिन्दू है। उनका होमटाउन मुंबई, महाराष्ट्र है।
अमीषा पटेल का परिवार
अमीषा पटेल के पिता का नाम अमित पटेल है। अमित पटेल एक बिज़नेस मैन है। अमीषा पटेल की माता का नाम आशा पटेल है। आशा पटेल के पिताजी रजनी पटेल फेमस वकील पॉलिटिशियन थे।
अमीषा पटेल का एक भाई है जिसका नाम अश्मित पटेल है। अश्मित पटेल एक बॉलीवुड एक्टर है, उन्होंने सुपरहिट फिल्म ‘मर्डर’ में काम किया है। अश्मित पटेल बिगबॉस में कंटेस्टेंट रह चुके थे।
अमीषा पटेल का होम एड्रेस
- 8वीं मंजिल डुप्लेक्स अपार्टमेंट, विपरीत खार जिमखाना क्लब, खार (पश्चिम) मुंबई
निष्कर्ष
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने पूरी कोशिश की है की आपको अमीषा पटेल का जीवन परिचय ( Ameesha Patel Biography In Hindi)के बारे में पूरी माहिति प्रदान हो। फिर भी अगर इसके साथ जुडी कोई भी माहिती आपके पास हो तो आप उसे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। हम इसे जल्द से जल्द अपडेट करने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: